Tuesday, May 11, 2021

भूली बिसरी यादें "कनकटवा दादा" लेखिका स्व राजन सिन्हा

अब तक मैने अपनी रचनाए आपसे सांझा की है, अब मै अपनी स्वर्गीय माँ द्वारा लिखित कथा कहानियाँ मे से एक  सांझा कर रहीं हूँ। यह इस श्रंखला की दूसरी कहानी है । माँ का दादी घर नेपाल की तराई में है और यह कहानी उनके गांव की स्मृतियों पर आधारित हैजो २०१० में काठमाण्डू की एक पत्रिका में प्रकाशित हुई थी और मै उसे फिर से इस ब्लॉग के माध्यम से सबके सामने ला रहीं हूँ, आशा है आप इसे भी पढ़ेगें और पसंद भी करेंगें।

भूली बिसरी यादें

किसी कवि ने सही कहा है कि
"कितनी अच्छी होती है बच्चों की उमर
न नौकरी की चिन्ता न रोटी की फिकर"

हमारी वह बेफिकर जिन्दगी बहुत पीछे छूट गई। अब तो सिर्फ उनकी स्मृतियां ही शेष है। अतीत की और पलट कर देखती हूँ को वे भूले विसरे चेहरे एक चलचित्र के पर्दे पर सरकते नजर आते है । स्मृति-पटल से विलुप्त होती जा रही उन स्नेही आत्मियो को अपनी स्मृति में जीवन्त करने की कोशिश कर रही हूँ, पता नहीं सफल हो पाउंगी या नहीं। सादा जीवन उच्च विचार के सहृदयी मेरे माता-पिता बिना ताज के साम्राज्ञी सी महिमायी मेरी नईकी दादी, बहु आयामिक व्यक्तित्व के धनी मेरे एक दादा विन्देश्वरी प्रसाद जो अपने असली नाम से कम "कनकटवा दादा" के नाम से अधिक प्रख्यात थे। वैद्य दादा जो आवश्यकता से अधिक लम्बाई के कारण झुक कर धनुष बन गए थे। उनका चिड़िमार सा सहायक, जो हमें फूटी आखों नहीं सुहाता और उसे हम सभी भाई-बहन । मुट्ठी भर की काया तथा गजब की जीवट की धनी महंगा महतारी।


उनकी यादें तो मेरे हृदय में है परन्तु क्या मै उनकी यादों को कागज पर सही चित्रण कर उन्हें न्याय दे पाँउगी ? अगर मुझसे कुछ भूल-चूक हो तो वे स्मृति-शेष पुर्वज मुझे क्षमा करे ।

ऊँचा अगला कद कसी हुई कद-काठी, श्यामवर्ण काया, बड़ी-बड़ी भावपूर्ण आँखें, सर पर काले घुंघराले बाल,और होठों पर सदा मधुर मुस्कान बोली मे शहद की सी मिठास । उस आकर्षक व्यक्ति के नाम के साथ किसने, कब और क्यों एक डरावना परिचय जोड़ दिया "कन कटवा" ।

"कन कटवा" कानको काट लेनेवाला । भला कौन बच्चा  इस नाम को सुनकर सहम न जाता । हम सब भी डरकर छुप  जाते। हमें बार-बार डराया जाता कि देखो अगर ज्यादा शोर मचाया या शैतानी की तो कनकटवा दादा आ कर कान काट लेंगें  । उस समय बच्चों  को डराने में बड़ों को बहुत मजा आता था । लोगों को डरते देख  हम मज़े ले लेकर खूब हँसते । तब हमलोग गावं के घर में रहते थे । सयुंक्त परिवार था घर में हर उम्र के ढेर सारे बच्चे ।  सभी अपने-अपने हम उम्र  के साथ खेलते ।


ब्रह्मपुरी में हमारा घर

शाम के समय दिनभर के कामों  से फुर्सत पाकर पुरूष वर्ग  आपस में गप-शप करने हमारे बड़े  से दालान में इकठ्ठा  होते । अड़ोस -पड़ोस  के बड़े-बुजुर्ग भी आ जाते । घरके अन्दर माँ ,  चाची , बुआ वैगरह  शामकी रसोई की तैयारी में जुट जाती । दिन भर गायों को चराने ले जाने वाले चरवाहे गायों  के साथ बडी बेसब्री के साथ लौट रहे होते । गायें अपने गले की घंटियां टुनटुनाती हुई, पगडंडी को धूल-धूसरित करती अपने अपने थानो पर रही लौट रही होती । उसी दालान के आगे बहुत बडी कच्ची जमीन का टुकडा था, शायद अनाज बगैरह सुखाने के काम आता हो उसके बाद कच्ची सडक और उसके बाद आमों का बहुत बड़ा साझा बगीचा । शाम के समय सभी छोटे-बड़े बच्चे उसी जगह खेला करते । अपने-अपने हम उम्र बच्चों में सभी मस्त रहते । और हमारे "कनकटवा" बाबा भी उसी समय बुजुर्गों की बैठक में शामिल होने आ जाते । वे आते तो अपनी जेब में रंग बिरंगी  मोठी गोलियां भर लाते और सभी बच्चों को अपने पास बुला मीठी गोलियां देते । उनकी मीठी गोलियों का बडा आकर्षण रहता । देखने में लुभावना और खाने मे मीठी गोलियों का लालच किस बच्चे को नहीं रहता ? सभी बड़े बच्चे और बहुत छोटे बच्चे यानि दो तीन सालके बच्चे जिन्हें अपने कानों की फ़िक्र नहीं थी उनके आगे पीछे जमा हो जाते । छोटे बच्चे उनकी गोद में बैठ जाते । बडे़ बच्चे उनसे मीठी गोलियां लेकर चूसते रहते, क्योंकि वे जानते थे, कान काटे नही जाते । आफत हमलोगों की थी । यानि सात आठ साल के बच्चो की, जिन्हें मीठी गोलियो से ज्यादा अपने कान प्यारे थे । हम दूर-दूर से देखते हुये आपस में बाते करते कि हम गोलियाँ लेने जाए, और हमारे कान काट ले तो ?  

जाड़े के दिनों में एक डेढ गज के खादी के कपडे, जिसे स्थानीय भाषा मे “गांती कहा जाता था, उससे हमारे सर को ढ़क कर गले के पीछे गांठ लगा दी जाती जिससे सर, कान और आगे छाती ढंक जाती, दोनों बाँह खुले रख कर खेलने में आसानी रहती थी । हम प्लान बनाते गाँती से कानो को खूब कसकर ढक ले और मीठी गोंलियां ले आएं । कानकी सुरक्षा का उचित प्रबन्धकर हम जाते भी परन्तु उनके सामने जाते ही हिम्मत कूच कर जाती और हम भाग खड़े होते । बाबा दुखी हो जाते, हमे तरह-तरह से समझाने की कोशिश करते, पर हमे विश्वास ही नही होता ।

वे सिर्फ हमलोगों के लिये “कनकटवा दादा ही नही थे, कनकटवा नाना, चाचा और कनकटवा मालिक भी थे । अगर बातें सच्ची नही होती तो सभी लोग ऐसा क्यों बोलते हैं हम यही सोचा करते । हम चाचा से पूछते - कि चाचा आपके कान भी दादाने काटे थे क्या ? तो वे वडे़ मायूस होकर कहते, हाँ एक बार काटे थे। हमलोग उनके कान को देखते और कहते - चाचा आपके कान तो है ! उनका जवाब होता कुछ दिन पहले सुखना ने बारी मे घास काटे थे ना, जाकर देख आओ, कहाँ पर काटे थे । हमलोग दौडकर देखने जाते घास कहीं से भी कटी हुई नही लगती । चाचा कहते - देखा घास की तरह कान फिर उग जाते है । चाचा, आपको दर्द नही हुआ “हाँ, हुआ था चाचा का जवाव होता। यह सब सुन कर हम सहम जाते। और निश्चय कर लेते कि दोचार मीठी गोलियों के लिए हम आपने कान काटने नही देंगे । इसी तरह समय बीतता रहा।

दादा बुजुर्गों की गोष्ठी की जान थे । जबतक वे नही आ जाते गोष्ठीका रंग नही जमता । सभी उनका इन्तजार   करते । दादा जितने सुदर्शन व्यक्ति  थे उतना ही मधुर उनका स्वर भी था। पिताजी नौकरी के कारण अधिक काठमाण्डू मे रहते । संयुक्तपरिवार था, माँ हम भाई बहनों को लेकर गाँव मे रहती । घरमें किसी तरह कोई कमी नही थी । गाँवके घर अधिकांश मिट्टी की दीवार और छप्पर खपडैल की हुआ करती थी । हमलोगो  के घर भी वैसे ही थे। गाँवके पूरब कि ओर करीब  कोसभर की दूरी पर बागमती  नदी अपनी चौडे़ से पाट  पर लहराती बलखाती बहती  थी । माँ, चाची, बुआ  तथा अड़ोस - पड़ोस की औरतें पर्व त्योहार, खासकर एकादशी  कार्तिक पूर्णिमा माघ स्नान करने बागमती  नदी के तटपर जाती तो हम सब भी जाते । चाँदी से चमकते स्वच्छ बालू  पर चलने मे बड़ा मजा आता । तब  बागमती  स्वच्छता की प्रतीक थी । पानी इतना साफ कि बालू के  कण भी नजर आते । तब शहरकी गंदगी की छूत बागमती को नही लगी थी। शायद दूर-दराज गाँवोमे बागमती आज भी वैसी ही हो । समय के परिर्वतन के साथ हमने खुद को साफ सुथरा शहरी बना लिया और स्वच्छ निर्मल बागमती को उसके उद्गमस्थल में ही ढलमती बना दिया ।

यह  वर्षों पहले की बात  है, कितने शरद, कितनी वर्षा, कितने ग्रीष्म और वसन्त ऋतु हमने देख लिये, ठंढ का मौसम अब  भी आता है । बाहर पड़े बर्तन  के पानी पर बर्फ की पर्त जम जाती, बाहर तुषार की सफेद चादर  सि बिछ जाती, परन्तु तब भी गाँव की सी ठंढ हमने फिर कभी महसूस नही की । दिन तो धूप की गर्म खुशनुमा ही रहता परन्तु रात इतनी ठंडी रहती कि लगता हड्डियां भी जम गई । सुवह ३-४ बजे तक बिछौने -रजाई भी बर्फ   सी ठंडी हो जाती । बड़ों के उठने का समय हो जाता पर छोटे बच्चे भी घबड़ा कर  रोने लगते । उस समय आज की तरह विद्युतीय उपकरणों का शायद आविष्कार भी न हुआ हो । अगर कुछ रहा तो भी "बेल पका तो कौवे के बापको क्या" वाली कहावत ही चरितार्थ होती । उस समय शहरों में  ही  बिजली  नही थी तो गावों में कहाँ से होती । ग्राम वासियो के लिए राहत की एक ही उपाय उपलब्ध थी और वह था "घूर" । शामको ही हमारे घरमे मेरी माँ की अनन्य भक्त सेविका “महंगा मतारी" उपले, कंडे  लकड़ियाँ  जमाकर "घूर" जलाकर शायद ढककर रख देती । कैसे सुबह  होने तक वह गर्म रहती यह तो वही  जाने । घर की सारी औरते  उसको घेरकर बच्चोंको गोदमे लेकर बैठ जाती। शायद उसी काम के लिए  बड़ा सा दालान घेर-घार कर वना दिये गये थे।

मुंह अँधेरे ही ग्रामीण लोगो की दिनचर्या शुरू हो जाती । धान कूटने की धम धम आवाजे सुनाई पड़ती , चक्की चलने  की आवाज के साथ-साथ जतसार के गीत सुनाई पड़ते । हरवाहे हल बैल  लेकर खेतों की ओर निकलने की तैयारी  मे रहते । चिड़िया   सुबह  होनेकी सूचना देती चहचहाने लगती । गायके ताजे दूध के उबलने  की सोंधी सुगंध से घर आँगन महक उठता  । बाहर दालान में भी पुरुष वर्ग घूर की गर्मी में हाथ पांव  सेकते और सुबह  होने के इन्तजार में बैठे गपशप करते । मेरे इस संस्मरण के नायक दादा भी आ जाते ।उनके आते ही गोष्ठी का रंग बदल जाता । गाँव-जवारों की  बेमतलब  गप्पे बंद  हो जाती और दादा से प्रभाती गाने की फरमाइश  होने लगती । गाँवो  मे मनोरंजन के साधन सन्ध्या, प्रभाती और आल्हा ऊदल की गाथा ही थी। हमारे घर के पास रामस्वरूप सिंह चाचा का घर था । जबवे डंम्फा के थाप पर आल्हा ऊदल की कथा गाते तो सारा माहौल वीर रस से भर जाता ।  रेडियो का नाम तो था पर टेलेविज़न का तो किसीने शायद ही सुना हो । दादा सभीका अनुरोध स्वीकार कर प्रभाती गाते । उनका स्वर बहुत ही मधुर या और गला इतना सुरीला की जब वो  गाते तो सारा वातावरण ही स्तब्ध हो गया । उनकी स्वर लहरी से    समय भी थम गया सा लगता। शायद सूरदास की पदावलि थी जिसकी  एक दो पंक्तियां ही अब याद रही ।

"जैसे  पलिहें  इन्हे कौन हरि बिना पालिहें इन्हें कौन"। भावार्थ- कुरू क्षेत्र के मैदान मे कौरव पाण्डवों की सेना आमने  सामने युद्ध के लिए खडी भी । दोनों और के वीर योद्धा अपनी अपनी सेना, हाथी घोडे़ सहित युद्ध शुरू होने की शंख घोष के प्रतीक्षा मे बैचैन  हो रहे थे । कुरू क्षेत्रके मैदान के एक कोने में एक वृक्ष पर चिड़ा और चिड़ी  अपने नन्हे से घोंसले मे मगन थे । चिड़ी  अपने अण्डेको सेती हुई नन्हे-नन्हे शावकों के इन्तजार में मगन हो  रही थी । चिड़ा घूम-घूमकर शत्रु से नीड़ की सुरक्षा कर रहा था । उसे युद्ध की विभीषिका का भान भी न था ।

महाभारत  युद्धका डंका बजा  और महासंग्राम शुरू हुआ । हाथी, घोडे, सैनिक, वीर योद्धा एक दूसरे पर टूट पड़े।  भयंकर  कोलाहल मच गया। मनुष्य, हाथी घोड़े के लाशो से कुरूक्षेत्र का मैदान पट गया। एक घायल हाथी पीड़ा से चिंघाडता हुआ पेड़  को झकझोरता धरती पर गिरा । उसी समय चिड़ा  अपने घोंसले की ओर लौटा  और अपने नीड़  को न देख हाहाकार कर उठा। धराशायी पेड़  और मृत हाथी के सिवा उसे अपनी प्यारी और अजन्मे बच्चे कुछ भी नही दिखे । अचानक उसे चिड़ी  की ची-ची की आवाज सुनाई दी और खोजने पर उसे हाथी के गले की बडी सी घंटी के ओट मे उसे अपना घोंसला, चिड़ी  और अन्डे सुरक्षित  मिल गये।

अठारह दिनों  तक महाभारतका युद्ध चलता रहा । पृथ्वी वीरयोद्धाओ से सूनी हो गयी । पाँच पाण्डव को छोड़  सभी देशों के राजा, वीर योद्धा वीरगतिको प्राप्त होगये। कौरव वंशका नाम निशान मिट गया । उन अठारह  दिनो में चिड़ा  और चिड़ी   अपने बच्चों को दाना चुन-चुन कर खिलाते रहे। भयंकर युद्ध जारी था पर वे हाथी की विशाल देह  की ओट में सुरक्षित थे । बच्चे बड़े  हो गये और अपने पर खोलने लगे । चिड़िया  अपने बच्चो के चोंच में तब  तक दाना डालते है जब तक वह सक्षम न हो जाय । जब  वे उड़ने  लायक हो जाते है तो माँ बाप  खिलाना  बन्द कर देते हैं । अगर वे उसे खिलाते रहें तो कभी उड़ना  भी न सीख पाये । चिड़ा - चिड़ी बच्चेको छोड़ कर चले गये । बच्चे अपने नन्हें नन्हें चंचु खोले भूख से व्याकुल हो गये तो घोसले से बाहर आकर पहली बार अपने पंख फैलाये और फुर्र से उड़ गये। सूर कहते हैं - "बच्चे के प्रभु पंख विन्हा, तुरंत हो गये प.. ओ.. न देख चरित्र विचित्र हरीके सूर हो गये मौन, पालिहें इन्हे कौ.. न"। प्रत्येक सुबह का यही नियम था । उस गोष्ठीमे गाँवके एक पंडितजी आया करते थे नाम तो मुझे न तब मालूम था और न अब। हाँ ! उनकी सूरत शकल आज भी याद है । औसत कद गठीला बदन, और सरपर मोटी सी चुटिया । चुटिया जैसी ही मोटी-मोटी मूंछे । खादीकी धोती, कुरता और कंधे पर खादी का गमछा। महात्मागाँधी के परमभक्त । बोलने में उन्हें शायद ही कोइ जीत पाये । दादा से उनकी बहस होती तो वे कायस्थ जाति के बारे में सौ-सौ कहावतें बयान करते । कहते - अरे लाला ने तो बनिये के गतायु पुत्र को शतायु दिखाकर विधाता को भी झूठा बना दिया । तुम लाला लोग तो तारे गिनकर भी पैसे निकाल लेते हो। उनकी बातों के प्रतिकार में दादा कहते - मिसरजी, आप ब्राहमणों के कारण ही कलियुग मे धान के उपर भूसका खोल चढा, पहले पौधे पर चावल फला करता था । मनुष्यको धान कूटने-झटकने की झंझट ही नही थी । आपके पूर्वजको सात घरों से श्राद्धका भोज खाकर रास्ते मे चावल नोच-नोच कर खाते देख कर विधाता ने चावल के उपर खोल  चढ़ा दिया। मनही मन विधाता ने कहा कि एक भी भूस सहित चावल गले में फंसा तो दिन में तारे देख लोगे ब्राम्हण देवता !

आज  आपके कारण की ही सभी को कितना झंझट उठाना पड़ता है । मिसर जी के पास प्रतिकारो की कोई कमी थी ही नही  भला क्यो हार मानते। कहते विन्दा बाबू , आपके जाति का पहला अक्षर ही आपके जाति का परिचय देता है क से कायस्थ, कुटिल, कपटी और कौवा कटखना। कितनी कितनी कहावतों से दोनो ओर से प्रहार होता उतना अब याद नही। फिर भी अतीत के गर्भ मे समा गये उन यादों  को  को याद करने पर कुछ न कुछ हाथ लग ही जाता है। कुछ और याद करने के लिये किसीका सहारा लूँ तो देखती हूँ कि समय मुट्ठी में बंद रेत की तरह फिसल गया है। अब जितनी भी यादें बांकी है वही बहुत है । सुबह का उजाला फैलने लगता तो सभी अपने अपने घर जाने को उठ  खड़े होते और मिसरजी पूछते- क्यों लाला हार मान गए न ! उत्तर में दादा कहते :- 

ब्राम्हण पैठि पाताल छले बाली  ।  

ब्राम्हण साठ  हजार को जान्यों ।।

ब्राम्हण सोखि  समुद्र लियो ।

ब्राम्हण ही जदुवंश  उजड्यो    ।।

ब्राम्हण लात हन्यो हरि के उर ।

बाम्हण छत्रिण  के दल मार्यो ।।

ब्राम्हण से जनि वैर करो कोई ।

ब्राम्हण से परमेश्वर हार्यो ।।

भला बताईये मिसरजी. जब परमेश्वर ही आपसे हार गये तो यह लाला किस खेत की मूली है। और दोनों  के संयुक्त ठहाके से वातावरण गूंज उठता। दोनों कल सुबह मिलने का वादा करके विदा हो जाते ।

कुछ समय बाद हमलोग पिताजी के साथ काठमाण्डू आ गये । अपना गांव, अपने लोग सभी का साथ छूट गया । तब आने जाने की इतनी सुविधा नहीं थी  । कई वर्ष बीत गए । हम सब बड़े भी हुए थोड़ी समझ भी आई । कान कटने का भय भी नहीं रहा । सोचा अब गांव जायेंगे तो पूछेंगे, किसने उनका यह डरावना नाम रखा । एकदिन चाचा आये और बताया की दादा नहीं रहे । इस तरह हमारा प्रश्न अनुत्तरित ही रह गया ।  

Saturday, May 8, 2021

भाई दूज की बजरी लेखिका मेरी माँ स्व राजन सिन्हा,

अब तक मैने अपनी रचनाए आपसे सांझा की है, अब मै अपनी स्वर्गीय माँ द्वारा लिखित कथा कहानियाँ मे से एक मदर्स डे पर सांझा कर रहीं हूँ। मै अपने बचपन से उनसे उनकी  स्मृतियाँ पर आधारित कहानियाँ सुनती आई हूँ। माँ का दादी घर नेपाल की तराई में है और नानीघर बिहार के मिथिलांचल में, और उनकी बहुतों कहानियाँ ईन क्षेत्रों पर ही आधारित हैं। 2009 में उनकी कुछ संस्मरण काठमाण्डू की एक पत्रिका में प्रकाशित हुई थी और मै उसे फिर से इस ब्लॉग के माध्यम से सबके सामने ला रहीं हूँ, आशा है आप इसे भी पढ़ेगें और पसंद भी करेंगें। पहली रचना नेपाल तराई क्षेत्र, बिहार में पारंपरिक ढंग से मनाए जाने वाले भाई दूज के त्योहार पर आधारित है।

बाबुजी, माँ और मेरा ममेरा भाई नवीन


भाई दूज की बजरी

दशहरा दीपावली का त्योहार हमारे हिन्दु समाज में अलग अलग महत्व रखता है। पर भैया दूज का बहने बड़े बेसब्री से इंतजार करती है। बचपन से हम सभी बहनें अपने भाईयों को कैसे टीका लागाएगीं, कैसी माला बनाएगीं, किसकी माला सबसे सुंदर होगी की होड़बाजी करती थी। घर में माँ, चाची, बुआ,सारी तैयारी करते पर हम बहनों को अपनी अपनी कल्पना की उड़ान से मतलब था। हम बच्चों पर कोई जिम्मेदारी तो थी नहीं। सबसे ज्यादा खुशी हमें बजरी कूटने मेें आती। ननिहाल में रहते तो नानी और दादी के घर रहते तो दादी एक ही कथा सुनाती कि कैसे सात बाहनों ने यमराज से अपने एकलौते भाई की प्राण रक्षा की । वह कथा मुझे अब भी याद है । नानी दादी की कथा उनके ही शब्दों में :-

बहुत पुरानी बात है किसी गाँव में एक ब्राम्हण दम्पति रहा करते थे। उनका नाम था देवदत्त शर्मा तथा ब्राम्हणी रुद्रमती। दोनों पति-पत्नि बहुत ही सीधे, सरल तथा धार्मिक प्रवृति के थे । समय के साथ साथ देवदत्त के घर में एक-एक कर सात कन्याऔं ने जन्म लिया। पुत्रियों के जन्म को उन्होनें भगवान का वरदान माना। कभी अपना मन दुखी नहीं किया पर एक पुत्र की आकांक्षा उनके मन में थी,  कि एक पुत्र होता तो वंश आगे बढ़ता । मरने पर पिंड पानी देगा । पर उनके वश में तो कुछ था नहीं ईश्वर की इच्छा समझ कर पुत्रियों को अच्छे संस्कार देकर पालन पोषण करने लगे।

धीरे-धीरे बेटियाँ बड़ी हुई । उनकी सखी-सहेलियाँ भईया-दूज की तैयारी करती तो, उन्हें लगता कि हम भी भईया दूज में भाई को टीका लगाएगीं ।भाई को मिठाई खिलाएगें । घर जाकर माँ से पूछती तो माँ मना करती कि तुम्हारा कोई भाई नहीं है । वे माँ से प्रश्न करती हमारा कोई भाई क्यों नहीं है, सभी के भाई है, पर हमारा क्यों नहीं? माँ बेचारी क्या उत्तर देती, इतना ही कह देती “भगवान ने नही दिया ।"

माता पिता ने बेटियों के नाम गुण अनुरूप ही रखे थे, धीर-गम्भीर गंगा, यमुना, सरस्वती, गोदावरी, अलकनंदा, कावेरी और सबसे छोटी सबसे चंचल नर्मदी। सभी बहनों ने विधि के विधान को स्वीकार कर लिया परन्तु नर्मदा के मन ने यह स्वीकार नहीं किया । वह सोचती भगवान ने हमारे ही साथ यह अन्याय क्यों किया ? हमें भाई के सुख से वंचित क्यों किया। वह भगवान से प्रार्थना करती, रुठती, रोती और यही कहती, क्या तुम्हारे लिए हमारा दुख कोई मतलब नहीं रखता। कैसे भगवान हो तुम जो मेरी इतनी सी बात नहीं सुनते इन्ही दिनों ईश्वर की कृपा से ब्राहम्ण दम्पत्ति के घर एक पुत्र ने जन्म लिया । गोल मटोल सुन्दर सा पुत्र पाकर दोनों ने ईश्वर को लाख लाख धन्यवाद दिया। बहनें तो निहाल हो गई। बड़े प्यार से उन्होनें बालक का नाम सुदर्शन रखा ।

ब्राम्हण परिवार सुख से समय व्यतीत करने लगे। बेटियाँ ब्याह योग्य हो गयी तो ब्राह्मण दम्पत्ति ने अच्छे संस्कारशील परिवारों में योग्य वर खोज कर गंगा, यमुना, सरस्वती, गोदावरी, अलकनन्दा और कावेरी का विवाह कर उनको ससुराल भेज दिया। पर सबसे छोटी, सबसे तेज, हठीली नर्मदा ने न जाने क्या सोच कर विवाह से इन्कार कर दिया। शायद उसके मन में नाबालिग भाई और वृद्धावस्था की ओर बढ़ते माता पिता की असुरक्षा का भय था। उसने फिर कौमार्य ब्रत धारण करने की घोषणा कर दी।

दादी की कथा आगे बढ़ती रही। भईया दूज के दिन हम सभी मुंह अंधेरे नहा धो करा तैयारी हो जाते। बडे़ लोग अपनी अपनी तैयारी में जुटे रहते। सबेरे ही गाय के गोबर से आँगन लीपकर शुद्ध किया जाता । बीच आंगन में दादी चौका पूर कर, एक दिन पहले गोवर्धन पूजा मे प्रयोग किया गया गोबर से एक डरावनी सी आकृती बना कौड़ी की आखें डाल देती और आकृति की छाती पर एक पूरी इँट डाल उसपर एक मूसल रख देती । उल्टे यानी बायाँ हाथ से पूजा करने कहती। हम पूछते, बायाँ हाथ से क्यों, तो दादी कहती पहले सारी कथा सुन ले, बाद में प्रश्न पूछना।

इंटरनेट से लिया फोटो, कॉपी राइट वालों का आभार !

सुदर्शन दस वर्ष का हो गया था। उस बार भईया-दूज के दिन सातों बहनें अपनी तैयारी में लगी थी। आंगन को गाय के गोबर से लीप कर पवित्रता का प्रतिक अक्षत (चावल) और संघर्ष का प्रतीक लाल अबीर से अल्पना बनाया । जीवनी शक्ति का प्रतीक जल से भरा शुभ शगुन का प्रतीक कलश पर आत्म-चेतना का प्रतीक दीप प्रज्वलित किया । अमरता का प्रतीक दूब को दीर्घायु का प्रतीक सरसों के तेल में डुबोकर चौके को सुरक्षित घेरे में बाँध कुश के आसन पर भाई को बैठाकर कर टीका लगाने, “बजरी” खिलाने तैयार हुई । नवग्रह का प्रतीक नौ तरह के दलहनमें एक “हरी छोटी मटर" को स्थानीय बोलचाल की भाषा में “बजरी” कहा जाता है।पवित्रता का प्रतीक पान, सुपारी, और बजरी का होना अनिवार्य है। कभी न मुरझाने वाला मख मली, कभी न सूखने वाला कपास की माला, फल फूल, लक्ष्मीका प्रतीक द्रव्य, शीतलता का प्रतीक दही, थाली में सजाकर सुख सौभाग्य का प्रतीक सिन्दुर का टीका लगाने को बढ़ी ही थी कि एक अति डरावनी आकृति के पुरुष को अपने सामने पाकर चकित रह गई। कुछ पल को वह बोल ही नहीं पाई। फिर साहस बटोर कर नर्मदा ने पूछा कौन है आप और किस उद्देश्य से पघारे है । आप हमारे घर आए अतिथि है, हम आपकी क्या सेवा करे ।

उस डरावने पुरुषने कहा न मै तुम्हारा अतिथि हूँ और न मुझे तुम्हारी कोई सेवा चाहिए मै यमराज हूँ। इस बालक की आयु समाप्त होने को है । मैं इसे लेने आया हूँ, शीघ्र इसे इस सुरक्षित घेरे से बाहर निकालो । मैं इसके प्राण लेकर चला जाउँगा। सभी बहनें एक दूसरे का मुंह देखने लगी। किसी को कुछ सूझ ही नहीं रहा था कि, क्या करें, क्या कहे, क्या हमारा प्राण प्रिय भाई हमसे विछुड़ जायगा।

यम की रट देख तीक्ष्ण बुद्धि नर्मदा समझ गई कि इन अमरता की प्रतीक वस्तुओं का अनादर यम नहीं कर सकते, तभी तो इसे इस रक्षा रेखा से बाहर लाने की रट लगा रहे है। उसने धैर्यता से काम लिया। और यमराज से अनुनय-विनय करने लगी। हे देव, आप तो सर्वज्ञ है, सर्वशक्तिमान है, आपसे कोई बच नहीं सकता । मृत्यु तो जीवन का शाश्वत सत्य है, जो प्राणी जन्म लेता है उसे एक न एक मृत्यु विश्राम लेना ही पड़ता है । यह सत्य न आपसे छिपा है न हम मानवों से । फिर भी आप इस नन्हें से बालक पर दया कर इसके वृद्ध माता पिता पर कृपा कर के उनका सहारा न छीने । नर्मदा के अनुनय विनय का यम पर कोई असर नही पडा। वे यही रट लगाते रहे कि शीघ्र इसे मेरे हवाले करो, मुझे सुर्यास्त से पहले अपनी भगिनी यमुना के घर जाना है । यम की बात सुन नर्मदा ने कुछ सोचा .....

अपने भवन के द्वार पर खड़ी सुर्य पुत्री यमुना मन हीं मन व्याकुल होकर भाई की प्रतिक्षा कर रही थी क्यों नही आया। कहाँ रह गया। पिताके शाप से शापित पंगु पद से वह चल नही सकता । उसका मन्दबुद्धि-मन्दगति वाहन महिष किधर खो गया । भाई-दूजका समय बीता जा रहा था। भाई के अनुसन्धान में उसने अपने अनुचर को चारों और दौड़ाए , पर सभी सर झुकाये आकर खडे़ हो गये । सुर्यपुत्री यमुना ने अपने पिताको याद किया और उधर ही चल पड़ी ।

दिनभर के प्रचन्ड ताप से सारी सृष्टि, जीव-जन्तु, पेड-पौधे सभी को झुलसाकर अरुण रथ के आरोही स्वंय थकित व्यथित, अपने प्रचन्ड तेजको समेटते हुए अपने विश्राम स्थल अस्ताचल की ओर झुकने लगे । शनै शनैः  निशासुन्दरी के आगमन की संकेत मिलने लगे। प्रातःकाल से दाना दुनका के खोज में निकले पक्षी कलरव करते हुये अपने नीड़ के तरफ उड़ चले । माँ की प्रतिक्षा में भूख से व्याकुल नन्हे नन्हे शावक, चक्षु खोले चंचल हो उठे । सद्य वत्सा गौए दुग्धभार से थकित धीर मंथर गति से चलकर अपने बछड़े की भूख मिटाने गौशाला की और चली जा रही थी। गोधूली की बेला में गोधूली से सारी पगडंडी आच्छादित हो उठी। भुखे-प्यासे क्लांत गो चारक व्याकुलता से घर पहुंचने को आतुर थे । निशासुन्दरी अपने तारों की सेना के साथ अपना साम्राज्य स्थापित करने दिवाकर को पीछे से आक्रमण कर उन्हे अंधकार में डुबो देने को आतुर अपनी असंख्य सितारों जड़ी काली चादर से सारी प्रकृति को ढक देने की संकल्प के साथ तेजीसे चली आ रही थी।

पिताश्री, पिताश्री "एक क्षण को रुक जाइये, रुक जाइये" । परिचित स्वर की पुकार सुन दिवाकर ने अपने रक्तिम नेत्रोको खोलकर देखा, पुत्री यमुना उन्हें पुकारती हुई चली आ रही है। उन्होने अपनी गति को थोड़ा भी विराम न देकर पुछा । पुत्री क्या विपत्ति आ गई, जो तू इतनी व्याकुल है। सुर्यपुत्री यमुना ने कहा - हे पिता श्री भाई दूजका समय निकला जा रहा है मैं भाई की प्रतिक्षा करते थक गई । पर वह अभीतक नही आया मैने उसके अनुसन्धान में अपने अनुचर को चारो ओर भेजा, पर वह कही नहीं मिला । कृपया आप अपनी दष्टि चारों ओर घुमाकर देखें, वह कहा किस हाल में है। सुर्यदेव ने अपनी दृष्टी आकाश, पाताल, धरती पर केन्द्रित कर यमको खोजने की चेष्टा की। परन्तु उनकी शत्तिः शनैः शनैः क्षीण होती जा रही थी, उन्होने पृथ्वी परअपनी दृष्टि दौडाई तो उन्हें विश्वास करना कठिन हो गया। पुत्र की दुर्दशा पर उनका हृदय द्रवित हो गया। उदण्ड ही सही, श्रापित ही सही, था तो अपना पुत्र ही। पिताका हृदय व्यकुल हा गया। उन्होने यमुना से कहा पुत्री, शीघ्र जा और अपने भाई की रक्षा कर । अब तू ही उसका उद्धार कर सकती है। मेरी शक्ति अब क्षीण हो चकी है। यमुनाको उसका गन्तव्य बताकर सुर्यदेव अस्ताचल की ओर प्रस्थान कर गये।

यमुना उस स्थान पर पहुंची जहाँ सातों बहनें यम की छाती पर रखी शिला पर बजरी और सुपारी तोड़ रही थी। सुपारी छिटक छिटक कर दूर गिर रही थी और उसे उठा उठा कर धमाधम कूट रही थी । असहाय सा भाई चित पड़ा था। उसका मन्दगति वाहन आनन्द से बैठा जुगाली कर रहा था। यमुना ने कहा तुम यह क्या कर रही हो। इसे छोड़ दो। यह मेरा भाई है, मै भाई दूज के लिए इसे लेने आई हूँ ।

बुद्धिमती नर्मदा  तो इसी की प्रतीक्षा में थी। तभी तो उसने इस शर्त पर यम से वचन मांगा था कि उनकी छाती पर शिला रख, सुपारी और बजरी तोड़, भाईको बजरी खिलाकर उन्हे सौप देगी। वह न सुपारी तोड़ रही थी और न ही बजरी । वह जानती थी कि यमुना अवश्य आयेगी और तब वह यम से निबट लेगी। उसने कहा हे देवी यमुना, क्या आप चाहेगी आज के दिन किसी बहन का भाई उससे छिन जाय । क्या आप यह स्वीकार करेंगी कि आपका भाई आपसे सदा के लिय यह बिछड़ जाय । आप अपने भाई से कहे कि वे मेरे भाई को जीवन दान दे, नही तो मैं सारी उम्र उनकी छाती पर सुपारी और बजरी तोड़ती रहूँगी। यमुना ने कहा - पुत्री मैं तुझे वचन देती हूँ, तेरा भाई तुझसे कभी अलग नहीं होगा । तू यमको मुक्त कर दे । शाम होते ही तेरे भाई का योग टर गया है।

नर्मदा की दृढता उसका विश्वास लगनशीलता देख देवी यमुना बहुत प्रसन्न हुई। उन्होने कहा - पुत्री नर्मदा  तुम्हारा भातृ प्रेम, भाई के प्रति तुम्हारा उत्सर्ग देख मै तुमपर बहुत प्रसन्न हुँ, मांगो मैं तुम्हारी इच्छा पूरी करुंगी।

हे देवी अगर आप मुझे वरदान देना चाहती है तो यही वरदान दीजिए कि किसी बहन का भाई न अल्पायु हो और न आजके दिन उसे काल स्पर्श कर सके । नर्मदा ने वडी विनम्रता से प्रार्थना की । “हे पुत्री नर्मदा तुम्हारे भातृ प्रेम की गंगा तुम्हारे ह्दय मे अनवरत रुप से युगो-युगो तक प्रवाहित होती रहे । जब तक यह धरती, चन्द्र और सुर्य का अस्तित्व तब तक तुम स्नेह की भागीरथ बन निरन्तर सबको प्रेमका सन्देश देती रहो। तुम्हारे जल में प्रवेश कर जो बहन अपने भाई को बजरी खिलायेगी उसे कभी भाई का वियोग सहन करना नही पडे़गा।

तबसे आजतक चिरकुँवारी नर्मदा नदी रुप में इस धरती पर अपनी अबाध, अविरल, धीर-गम्भीर गति से अपने गंतव्य की ओर बढ़ती रही है ।

बस दादी की कहानी यहीं समाप्त हो गयी । दादी ने पूछा कुछ और पूछना हैं या सब समझ गई । हमने समझने की मुद्रा में सर हिला दिया , और भाइयों को बजरी खिलाने दौड़ पड़ी ।

भूली बिसरी यादें "कनकटवा दादा" लेखिका स्व राजन सिन्हा

अब तक मैने अपनी रचनाए आपसे सांझा की है, अब मै अपनी स्वर्गीय माँ द्वारा लिखित कथा कहानियाँ मे से एक  सांझा कर रहीं हूँ। यह इस श्रंखला की दूसर...